भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोहरा,शहर और हम / केशव

1,697 bytes added, 10:43, 22 अगस्त 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=अलगाव / केशव }} {{KKCatKavita}} <poem>तुम मैं शहर औ...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=केशव
|संग्रह=अलगाव / केशव
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>तुम
मैं
शहर
और यह कोहरा
पद्चाप से
चौंककर
लिपटता ह्उआ
गिर्द
ठहरा हुआ
प्रश्नचिन्ह-सा
मेरे-तुम्हारे
बीच
अनजाने में ही
हमारे
छूते जिस्म
फैले
कोहरे के इस गहन
अम्बार में
धीरे
धीरे
एक दूसरे के निकट
निकटतम
एक दूसरे में डूबते
मैंने झुककर
चूमा तुम्हें
तो कोहरा भाग खड़ा हुआ
चिंहुककर
झाड़ियाँ फुदकते
सफेद खरगोश की तरह

रह गये
एक दूसरे पर झुके
सोये हुए-से
चलते
तुम और मैं
या कोहरे में मुँदा
शहर
दूर
दूर कहीं
ऊँघता हुआ
किसी सपने में
बिना पाँव चलता
स्तब्ध
मौन
बहने लगी हो मुझमें तुम
जैसे कोहरे में सरकती पवन

अब न है कोहरा
न शहर
न मैं
न तुम
रह गये हम
केवल हम
केवल हम
न रुके हुए न बीतते हुए
न सोये न जागते</poem>
Mover, Uploader
2,672
edits