भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKRachna
|रचनाकार=अली सरदार जाफ़री
|संग्रह=मेरा सफ़र / अली सरदार जाफ़री
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
कोई हो मौसम थम नहीं सकता रक़्से-जुनूँ दीवानों का
इश्क़ के मुजरिम ने ये मंज़र औ़ज़े-दार से देखा है
बर्गे-ज़र्द के साये में भी जूए-तरन्नुम जारी है
ये तो शिकस्ते-फ़स्ले-खि़ज़ाँ ख़िज़ाँ है, सौते-हज़ाराँ बाक़ी है
मुह्तसिबों<ref>धर्माधिकारी</ref> की ख़ुश्क़ी-ए-दिल पर एक ज़माना हँसता है
फूल-से चेहरे, चाँद-से मुखड़े नज़रों से रूपोश हुए