भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
खड़ा हो कि फिर फूँक विष की लगा
::धुजटी ने बजाया विषान,
खड़ा हो, जवानी का झंडा उड़ा,
::ओ मेरे देश के नौजवान!
गरज कर बता सबको, मारे किसीके
::मरेगा नहीं हिन्द-देश,
लहू की नदी तैर कर आ गया है,
::कहीं से कहीं हिन्द-देश!
लड़ाई के मैदान में चल रहे लेके
::हम उसका उड़ता निशान,
खड़ा हो, जवानी का झंडा उड़ा,
::ओ मेरे देश के नौजवान!
अहा! जगमगाने लगी रात की
::माँग में रौशनी की लकीर,
अहा! फूल हँसने लगे, सामने देख,
::उड़ने लगा वह अबीर
अहा! यह उषा होके उड़ता चला
::आ रहा देवता का विमान,
खड़ा हो, जवानी का झंडा उड़ा,
::ओ मेरे देश के नौजवान!
'''रचनाकाल: १९४४'''
---------
यूनान के युद्धोत्तर विद्रोह के समय रचित
</poem>