भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत कुछ / नन्दल हितैषी

1,548 bytes added, 11:17, 24 मार्च 2010
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नन्दल हितैषी }} {{KKCatKavita}} <poem> .... हाँ बहुत कुछ सीखा उसने…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=नन्दल हितैषी
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
.... हाँ
बहुत कुछ सीखा उसने
अपने बाप - दादों से.
मसलन ’मठन्ने’ की पकड़
छेनियों की बारीकी
... और उतार चढ़ाव.

हाँ!
बहुत कुछ सीखा उसने
अपने पेशे से
अपनी साधना और लगन से.
मसलन
कच्चे पक्के पत्थरों की पहचान
उसकी टनटनाहट!
बचपन में जब उसका बाप
पत्थरों से कुछ बतियाता,
छेनियाँ बजाता
उसकी भी मचल उठती हथेलियाँ ....

हाँ!
बहुत कुछ सीखा उसने
अपनी कला से
मसलन
फड़कते हुए होठ
सजीव आँखें
और बरौनियों का तीखापन
और भूख-पियास मार के
उसने भी रची एक रचना
एक दर्शन
एक जीवन्तता.
... और शामिल किया
प्रतियोगिता में
अपनी साधना आराधना
’जो बोलना चाहे’
लोग आते/ देखते न अघाते
और बस देखते रह जाते.



</poem>
157
edits