भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चौपाल

1,695 bytes added, 17:32, 25 जून 2007
मैं कुछ और कवियों के नाम हमारे इस कविता कोश में जोड़ने का अनुरोध करता हूँ । किसी को इन नामों पर कोई आपत्ति हो तो बतायें। ये नाम हैं : धूमिल, इक़बाल, गोरख पाण्डेय, कुमार विकल, मदन डागा, सुधीर सक्सेना,
लीलाधर मंडलोई, स्वप्निल श्रीवास्तव, उदयप्रकाश, सुरेश सलिल, प्रयाग शुक्ल, वंशी माहेश्वरी, बद्रीनारायण, एकान्त श्रीवास्तव, नीलेश रघुवंशी, ज़हीर कुरैशी, कुमार अम्बुज, विष्णु खरे, वली दकनी, मदन कश्यप, पवन करण, आर. चेतनक्रांति, भारत यायावर ।'''--[[सदस्य: anil janvijay|anil janvijay]] २५ जून २००७ (UTC)'''
 
=कुछ और और कवियों के नाम=
अनिल जनविजय जी ने कविता कोश में जिन नये कवियों के नाम जोड़ने का सुझाव रखा है वे सभी हिन्दी कविता के महत्वपूर्ण कवि हैं। मैं समझता हूँ कि इन नामों पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इन नामों के अतिरिक्त अभी भी कई महत्वपूर्ण नाम छूट रहे हैं, मुझे लगता है कि अभी कविता कोश में सहयोगी सदस्य सीमित हैं अतः नये नाम जुड़ने से शायद सहयोगी सदस्यों में भी वृद्धि हो जाए। वरिष्ठ कवियों में 'भगवत रावत' 'विनोदकुमार शुक्ल' हिन्दी कविता में जिनका अपना एक अलग विशिष्ट शिल्प है। उसी तरह युवा कवियों में 'मोहन कुमार डहेरिया' ने भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मैं इन कवियों के नाम पर भी सदस्यों की सहमति चाहता हूँ।'''--[[सदस्य: hemendrakumarrai|hemendrakumarrai]] २५ जून २००७ (UTC)'''
Anonymous user