भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मकड़ी / मनोज श्रीवास्तव

2,231 bytes added, 12:02, 22 जून 2010
{{KKCatKavita}}
<poem>
''' मकड़ी '''  मैं संप्रभु हूँ अपनी व्यवस्था का  स्वयंभू संप्रभु हूँ ,अपराजेय, अभेद्य व्यवस्था-जाल का जनक हूँ  जिस चक्रव्यूह ने मुझे जीवन का सर्वस्व दिया है , वही मेरा अश्म है मेरी ऊर्जा है जिसे मैंने अपने प्राण से प्रसवित किया है  यह गेह मेरा शरीर है मैंने अपने देहमय कारखाने में पकाई हैं इसके लिए ईंटें तैयार किया है सीमेंट फिर, बनाया है व्यूहमय किला जहां अपनी ही खेती-बारी है भोजन है , पानी है  मेरे अदम्य संघर्ष ने समय को अंगूठा दिखा झुकाया है उसे मेरे कदमों में मेरा कोई और नहीं समय ही मेरा शत्रु है प्रतिद्वंद्विता में मेरा संवेदनशील मित्र भी है, जब कदम से कदम मिलाकर वह मेरे साथ चलता है  मेरे अदम्य संघर्ष में कैद होता समय समर में धर्मज्ञ शत्रु है और संधि में सर्वज्ञ मित्र  उसकी चुनौतियां मैं स्वीकारती हूँ, उसकी अपनी भाषा में उसके वृत्ताकार ललकार में जिसकी स्वर-रेखाओं पर अंकित है जीवन-राग और मृत्यु-राग .