भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
|संग्रह=कोई दीवाना कहता है / कुमार विश्वास
}}
{{KKVID|v=ZCrsHhdAx5A}}
[[Category:गीत]]
प्यासे तन-मन-जीवन को
इस बार तो तू तर कर दे बादडियो बादड़ियो गगरिया भर दे
अंबर से अमृत बरसे
तू बैठ महल मे तरसे
प्यासा ही मर जाएगा
बाहर तो आजा घर से
इस बार समन्दर अपना
बूँदों के हवाले कर दे
सबकी अरदास पता है
रब को सब खास पता है
जो पानी मे घुल जाए
बस उसको प्यास पता है
बूँदों की लडी लड़ी बिखरा दे
आँगन मे उजाले कर दे
प्यासे तन-मन-जीवन को
इस बार तू तर कर दे