भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरा है / अशोक चक्रधर

15 bytes added, 08:04, 30 अप्रैल 2007
तू गर दरिन्दा है तो ये मसान तेरा है,
 
अगर परिन्दा है तो आसमान तेरा है।
 
तबाहियां तो किसी और की तलाश में थीं
 
कहां पता था उन्हें ये मकान तेरा है।
 
छलकने मत दे अभी अपने सब्र का प्याला,
 
ये सब्र ही तो असल इम्तेहान तेरा है।
 
भुला दे अब तो भुला दे कि भूल किसकी थी
 
न भूल प्यारे कि हिन्दोस्तान तेरा है।
 
न बोलना है तो मत बोल ये तेरी मरज़ी
 
है, चुप्पियों में मुकम्मिल बयान तेरा है।
 
तू अपने देश के दर्पण में ख़ुद को देख ज़रा
 
सरापा जिस्म ही देदीप्यमान तेरा है।
 
हर एक चीज़ यहां की, तेरी है, तेरी है,
 
तेरी है क्योंकि सभी पर निशान तेरा है।
 
हो चाहे कोई भी तू, हो खड़ा सलीक़े से
 
ये फ़िल्मी गीत नहीं, राष्ट्रगान तेरा है।
Anonymous user