भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
बीच चौराहे पर लड़की
इसलिए खुश हो रही थी किकि वह सरे-बाजार नंगी हो रही थी
इक्कीसवीं सदी के
वह अपने जिस्म की
दिलचस्प किताब से
सारे जिल्द उतार,
पन्ने-पन्ने सहर्ष उघार,
यह जताकर इतरा रही थी
भरपूर उड़ेला जा सके
यौनोन्माद
चूंकि अजन्ताई कामुक देवियां
नंगेपन के पक्ष में
बहुतेरी दलीलें पेश करती हैं,
इसलिए नग्नता
प्रगतिशील तर्कजीवियों का
एक बौद्धिक आदर्श है
और दिल्ली तथा स्वर्ग में
बहुत कम फर्क कर पाने वाले
गंवई मेहमानों के लिए
महानगर की उदार-बदन लड़कियां
जो किसी भी अज़नबी के संग
पार्क की ओट में चली जाती हैं
कामरत सांप-सांपिन जैसी
सरसराती हैं,
आवारा पत्थरों पर बैठ
ब्वायफ्रेंडों से बतियाती हैं--
फटी टंकी से टप-टप टपकती
बूंदों की तरह
और चमचमाती कारों में
छू-मंतर हो जाती हैं
--बेशक! वे स्वर्ग की अप्सराओं में
शरीक होंगी,
पंचतारा होटलों में
गन्धर्वों के संग
सबसे उम्दा पल गुजारेंगी,
--ऐसा विश्वास है
अटूट विश्वास है
महानगर के तथाकथित
लिच्चड़ मेहमानों का.