भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
नया पृष्ठ: <poem> कविता कोश द्वारा आयोजित '''पहली कवि सभा!''' कविता कोश पहली बार युव…
<poem>
कविता कोश द्वारा आयोजित '''पहली कवि सभा!''' कविता कोश पहली बार युवा कवियों की एक सामान्य मिलन सभा आयोजित कर रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली और आस-पास के इलाकों से कवियों का मिलन कराना है। इसके अलावा कोश से संबंधित आपके प्रश्नों के उत्तर भी आपको इस सभा में मिल सकेंगे। कविता कोश में योगदान किस तरह किया जाता है इसके बारे में भी एक प्रेज़ेन्टेशन दी जाएगी।
इस सभा में कोश में सूचीबद्ध बहुत से युवा रचनाकारों के भाग लेने की उम्मीद है। आप भी इस सभा में सादर आमंत्रित हैं। इस सभा में कविता कोश टीम के सदस्य '''ललित कुमार (संस्थापक)''' और '''अनिल जनविजय (संपादक)''' उपस्थित होंगे।
कृपया अपने आने के बारे में '''पहले से हमें सूचित करें''' इससे हमें आयोजन संबंधी कार्यों को करने में सहायता मिलेगी। इसके लिये आप '''india.lalit@gmail.com''' पर ईमेल कर सकते हैं अथवा '''9891039829 (ललित कुमार)''' / '''9810867221 (अनिल जनविजय)''' को फ़ोन कर सकते हैं।
तिथि व समय:
21 अगस्त 2010 (शनिवार) को 2:00 बजे
स्थान:
Sarai-CSDS
29 राजपुर रोड
सिविल लाइन्स
दिल्ली - 110054
(सिविल लाइन्स मेट्रो स्टेशन के पास)
</poem>
कविता कोश द्वारा आयोजित '''पहली कवि सभा!''' कविता कोश पहली बार युवा कवियों की एक सामान्य मिलन सभा आयोजित कर रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली और आस-पास के इलाकों से कवियों का मिलन कराना है। इसके अलावा कोश से संबंधित आपके प्रश्नों के उत्तर भी आपको इस सभा में मिल सकेंगे। कविता कोश में योगदान किस तरह किया जाता है इसके बारे में भी एक प्रेज़ेन्टेशन दी जाएगी।
इस सभा में कोश में सूचीबद्ध बहुत से युवा रचनाकारों के भाग लेने की उम्मीद है। आप भी इस सभा में सादर आमंत्रित हैं। इस सभा में कविता कोश टीम के सदस्य '''ललित कुमार (संस्थापक)''' और '''अनिल जनविजय (संपादक)''' उपस्थित होंगे।
कृपया अपने आने के बारे में '''पहले से हमें सूचित करें''' इससे हमें आयोजन संबंधी कार्यों को करने में सहायता मिलेगी। इसके लिये आप '''india.lalit@gmail.com''' पर ईमेल कर सकते हैं अथवा '''9891039829 (ललित कुमार)''' / '''9810867221 (अनिल जनविजय)''' को फ़ोन कर सकते हैं।
तिथि व समय:
21 अगस्त 2010 (शनिवार) को 2:00 बजे
स्थान:
Sarai-CSDS
29 राजपुर रोड
सिविल लाइन्स
दिल्ली - 110054
(सिविल लाइन्स मेट्रो स्टेशन के पास)
</poem>