भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: ग़रीब-ए-शहर का सर है के शेहरयार का है ये हम से पूछ के ग़म कौन सी कता…

ग़रीब-ए-शहर का सर है के शेहरयार का है
ये हम से पूछ के ग़म कौन सी कतार का है

किसी की जान का न मसला सहकार का है.
यहाँ मुकाबला पैदल से शेहसवार का है.

ऐ आब-ओ-ताब-ए-सितम मशक क्यूँ नहीं करता.
हमें तो शौक़ भी सेहरा-ए-बेहिसार का है.

यहाँ का मसला मिटटी की आबरू का नहीं
यहाँ सवाल ज़मीनों पे इख्तियार का है.

वो जिसके दर से कभी ज़िन्दगी नहीं देखि
ये आधा चाँद उसी शहर-ए-यादगार का है .

ये ऐसा ताज है जो सर पे खुद पहुँचता है
इसे ज़मीन पे रख दो ये खाकसार का है

ये उसके बाद है तहरीर क्या निकलती है
अभी सवाल तो अपने पे इख्तियार का है
10
edits