भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वे जो / अजित कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे जो मर चुके थे
दफ़्नाए ही क्या,
बिसराए तक जा चुके थे

वे जो ’थे’ ही नहीं बिलकुल
अरे, कितने अधिक ’हैं’

देखो, सूखी गर्म रेत पर
चमकती हुई नन्हीं-मुन्नी सीपियाँ ।

कभी थीं,
आज हैं,
और आगे सदा होंगी !