भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शनाख़्त / सुरेन्द्र डी सोनी
Kavita Kosh से
सिर्फ़ यह जानने के लिए
गुमनामी में मरना ज़रूरी नहीं है मेरे दोस्त
कि तुम्हारी शनाख़्त के लिए कौन-कौन आता है...
तुम्हें यह भ्रम कैसे हो गया
कि इस नामवरी में लोग तुम्हें पहचानते हैं..!