भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शायरी मेरी सहेली की तरह / वर्षा सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शायरी मेरी सहेली की तरह ।
मेंहदी वाली हथेली की तरह ।

हर्फ़ की परतों में खुलती जा रही
ज़िन्दगी जो थी पहेली की तरह ।

मेरे सिरहाने में तक़िया ख़्वाब का
नींद आती है नवेली की तरह ।

आग की सतरें पिघल कर साँस में
फिर महकती है चमेली की तरह ।

ये मेरा दीवान ‘वर्षा’-धूप का
रोशनी की इक हवेली की तरह ।