भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सत्य-धर्म-रत, अनासक्त / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
(राग विलावल-ताल दीपचंदी)
सत्य-धर्म-रत, अनासक्त जो धर्म-कमाई पर निर्भर।
जननी-बहिन-सुता-सम जो पर-नारीको लखते नरवर॥
चोरी-रहित, नित्य निज स्थितिमें तुष्ट, बोलते सदा मधुर।
किसी हेतु जो झूठ न कहते, रहते सदा सत्यपर स्थिर॥
परद्रोह वर्जित, समदर्शी, दयाशील, जो नहीं निठुर।
भजन-परायण, निष्कामी वे दिव्यलोकमें जाते नर॥