भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सन्ध्या-चित्र-1 / विजयदेव नारायण साही

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उत्तर में एक तारा
आधे आसमान तक
कत्थई प्राचीर-सी
रेखा
गहराती संध्या की

पच्छिम की दीप्त लालिमा से
अदृश्य कोई पक्षी
फेंकता है चीख़
कमन्द-सी
परकोटे पर ।