भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सब गया फिर भी सब बचा तुझमें / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सब गया फिर भी सब बचा तुझमें ।
ज़िन्दगी कुछ तो है नया तुझमें ।।

सादगी कह उसे कि पुरकारी,
ढूँढ़ता ही रहा बक़ा तुझमें ।

कोई पूछे तो क्या बताऊँगा,
मुझको नायाब क्या मिला तुझमें ।

मेरा सब-कुछ तो ले गया बाज़ार,
तू बता तेरा कुछ बचा तुझमें ।

अब किसे खोजने कहाँ जाऊँ,
मैं तो तहलील हो गया तुझमें ।

मेरा दामन भरा है ख़ुशियों से,
रंजो-ग़म का है सिलसिला तुझमें ।

सोज़ सा बे-हया नहीं देखा,
खोजता ही रहा वफ़ा तुझमें ।।