Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 09:31

सब से आगे / केदारनाथ अग्रवाल


सबसे आगे

हम हैं

पाँव दुखाने में;

सबसे पीछे

हम हैं

पाँव पुजाने में ।

सब से ऊपर

हम हैं

व्योम झुकाने में;

सबसे नीचे

हम हैं

नींव उठाने में ।