भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समय दर्द से जब रिहाई न दे / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समय दर्द से जब रिहाई न दे।
कोई रास्ता तब दिखाई न दे॥

रहे बद्दुआओं में लिपटी हुई
हमें ऐसी कोई कमाई न दे॥

तरसता रहे दिल सदा वस्ल को
कभी ऐसी हम को जुदाई न दे॥

जगह दिल के है कोई पत्थर रखा
उसे आह भी अब सुनाई न दे॥

न इंसाफ़ करता ज़माना कभी
किसी को तू अपनी सफ़ाई न दे॥