भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साँसें / अनीता सैनी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोहरे की चादर में
लिपटी साँसें
उठने का हक नहीं है
इन्हें !
जकड़न सहती
ज़िंदगी से जूझती, ज़िंदा हैं
टूटने से डरतीं
वही कहती हैं जो सदियाँ
कहती आईं
वे उठने को उठना और
बैठने को
 बैठना ही कहतीं आईं हैं
पूर्वाग्रह कहता है-
तुम
घुटने मोड़कर
बैठे रहो!
उठकर चलने के विचार मात्र से
छिल जाती है
 विचारों के तलवों की
कोमल त्वचा।