भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सागर का खारापन / कुलदीप सिंह भाटी
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
सागर का खारापन
और
नदियों का मीठापन
यही तो बताता है कि
दुनिया में
सबसे ज्यादा दुखड़ा रोया गया है
समन्दर के किनारे
और
सबसे ज्यादा प्रेम बरसा है
नदियों के तीर पर।