भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साधु और नीच / रामनरेश त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यदि सज्जन दीन दुखी बन जाँय
नहीं घटता पर गौरव है।
मणि कीचड़ में गिर जाय परंतु
निरादर हो कब संभव है॥
खल मान नहीं लहता, उसके
यदि पास महाधन वैभव है।
उड़ती नभ में रज वायु चढ़ी,
पर मान मिला उसको कब है!