भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुरमा मिस्सी कंघी चोटी भूली है / बशीर बद्र
Kavita Kosh से
सुरमा मिस्सी कंघी चोटी भूली है
सूखे पत्तों पर जो मैना बैठी है
कुहरे के लरज़ीदा हाथों में अक़्सर
तुलसी और अदरक की चाय छलकती है
वो जो रंग चमकता है उस टहनी पर
हाथ आये तो फूल नहीं तो तितली है
अपने ही मिर्चें पूदीने सूख गए
वर्ना दुनिया माश की दाल तो अब भी है
इस सुनसान सी शाम में ऊँचे टीले पर
ज़ुल्फें खोले वो लड़की क्यों बैठी है
शावर के नीचे घुलती जाती है शाम
मेरी आँखों पर इक टावल लिपटी है
ऐब पुराने घर का ये ही है बाबा
कोई आये न आये घंटी बजती है
तीन समंदर दो सेहरा उसके आगे
नागिन जैसी एक लकीर चमकती है