भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सोच के अंकुर उगेंगे फिर नये / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
सोच के अंकुर उगेंगे फिर नये
रिशता उनका ताज़गी से जब जुड़े
यूँ तो योद्धा, ख़ुद को हम समझा किये
क्या कभी हम बेज़मीरी से लड़े
सब्र की पलकों पे बंधे हों बाँध जब
आँसुओं के रुक गए हैं सिलसिले
भूख से है भीख का नाता जुड़ा
भीख के यूँ ही कहाँ आदी बने ?
छीनते हैं हक जो औरों का, वही
‘काम ये अच्छा नहीं’ कहते रहे
यूँ चली धोखाधड़ी बाज़ार में
अब खरों के साथ खोटे चल पड़े
आके आँखों में निराशा भर गई
ख़ाली आशाओं के जब दामन हुए
ये ज़वाल आएगा सब पर एक दिन
सामने जो शाख़ से पत्ते गिरे