भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सोचो तो / सुनीता जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस खेत खड़े
प्यासे का
इतने जल से
क्या होगा,
अम्बर तुम सोचो तो

बिना तृषा के
स्वागत,
मेघों का भी
क्या होगा,
मौसम तुम सोचो तो

और सावन में
सावन,
डूबा न तो
क्या होगा,
तृष्णा तुम सोचो तो

इतने बाद
सफर के,
मिली छाँव न
क्या होगा,
सड़क ज़रा सोचो तो