भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्तुति मुईनुद्दीन चिश्ती / रसलीन
Kavita Kosh से
पाहन बुलाइ राजा एक छन में नवाजा,
जोगी हार कर लाजा भयो तप लीन है।
राज सुता आइ सब ओंठ ताकि लाइलब,
प्रान को बचाइ तब कीने परबीन है।
आली जिनके जनाब हिंद को दई है आब,
हिंदुलवली खिताब बिधि बानी दीन है।
दीन के नगारे बाजे जब इसलाम गाजी
आए अजमेर काजी ख्वाजा मोनदीन हैं॥15॥