हँसो हँसो सब फूल कह रहे
चिड़िया गाने को कहती।
तोता राम-राम रटता है
तितली उड़ने को कहती
भौरे प्यार सिखाते सबको
चीटीं श्रम कर लो कहती।
झूम झूम कर गंध बांटती
हवा झूमने को कहती।
लालन उठ जाओ तुम जल्दी
इनकी बातें सुना करो
हँसो सदा तुम गाना गाओ
राम नाम भी लिया करो
भौरे प्यार सीखते हैं तो
करना प्यार सदा सीखो।
अपने यश की गंध बांटकर
जीवन जीना तुम सीखो।