भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर क़दम यह राह मुश्किल और है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हर क़दम यह राह मुश्किल और है
सामने मंज़िल के मंज़िल और है

प्यार की शुहरत हुई तो क्या हुआ!
प्यार में मरने का हासिल और है

कौन जाए छोड़कर अब दर तेरा
हमने यह माना कि मंज़िल और है

हो भले ही ज़िन्दगी गुड़ियों का खेल
जो न घबरा जाय वह दिल और है

तू कहाँ इन ऐशगाहों में, गुलाब!
तेरे दीवानों की महफ़िल और है