भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर बात जो तुम कहते हो सच्ची तो नहीं / रमेश तन्हा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
हर बात जो तुम कहते हो सच्ची तो नहीं
हर बात जो मजे कहता हूँ झूठी तो नहीं
क्याभो गया दुनिया को कि कुछ होता रहे
सुनती ही नहीं किसी की, बहरी तो नहीं?