भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर रोज़ हमें मिलना हर रोज़ बिछड़ना है / बशीर बद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर रोज़ हमें मिलना हर रोज़ बिछड़ना है
मैं रात की परछाईं तू सुबह का चेहरा है

आलम का ये सब नक़शा बच्चों का घरौंदा है
इक ज़र्रे के कब्ज़े में सहमी हुई दुनिया है

हम-राह चलो मेरे या राह से हट जाओ
दीवार के रोके से दरिया कभी रुकता है