भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हल्‍की हरी हैं मेरी महबूबा की आँखें / नाज़िम हिक़मत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: नाज़िम हिक़मत  » हल्‍की हरी हैं मेरी महबूबा की आँखें

हल्‍की हरी हैं मेरी महबूबा की आँखें
हरी
जैसे अभी-अभी सींचा हुआ
तारपीन का रेश्‍मी दरख़्त
हरी
जैसे सोने के पत्‍तर पर
हरी मीनाकारी

ये कैसा माजरा, बिरादरान,
कि नौ सालों के दौरान
एक बार भी उसके हाथ
मेरे हाथों से नहीं छुए ।

मैं यहाँ बूढ़ा हुआ
वह वहाँ।
मेरी दुख़्तार-बीवी
तुम्‍हारी गुदाज़-गोरी गर्दन पर
अब सलवटें उभर रहीं हैं ।

सलवटों का उभरना
इस तरह नामुमकिन है हमारे लिए
बूढ़ा होना ।
जिस्‍म की बोटियों के ढीले पड़ने को
कोई और नाम दिया जाना चाहिए,

उम्र का बढ़ना
बूढ़ा होना
उन लोगों का मर्ज़ है जो इश्‍क नहीं कर सकते ।
(1947)
......................................................
अनुवाद : सुरेश सलिल