भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हवा का विलाप-1 / इदरीस मौहम्मद तैयब
Kavita Kosh से
पानी फाड़ता है अपनी ही छाती को
एक रहस्यमयी आवाज़ को अपनी ताक़त बतला कर
हवा भय को समर्पित करती अपना विलाप
गूँज बनती है टकरा कर
रचनाकाल : 21 अगस्त 2005, रोम
अंग्रेज़ी से अनुवाद : इन्दु कान्त आंगिरस