भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हादसा / विस्टन ह्यु ऑडेन / नरेन्द्र जैन
Kavita Kosh से
पिछली रात कोई
चीनी रेस्तराँ के बाहर
सहसा मारा गया
जबकि उस वक़्त हम रेस्तराँ में थे
और आदेश दे रहे थे
एक चिकन शॉप
एक चिकन फू यंग
और दो कोका-कोला
ट्राफ़िक की रोशनी में
बस को उछलते हमने नहीं सुना
न ब्रेक लगाने की आवाज़ें
न सहसा काटकर छोटे कर दिए गए
लड़के की कोई चीख़
जब हम गत्ते के डिब्बों में
अपना भोजन लेकर बाहर आए
पुलिस चमकीली पन्नियों से
कटी-कुचली देह ढँक रही थी
हमने कुछ नहीं सुना
और शुक्रवार की रात
सड़क के एक चमकीले हिस्से से
दूसरे हिस्से की ओर प्रविष्ट हो चुके
उस बच्चे को भी नहीं सुना हमने
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : नरेन्द्र जैन