भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
है दरख़्तों की शायरी जंगल / वर्षा सिंह
Kavita Kosh से
है दरख़्तों की शायरी जंगल ।
धूप-छाया की डायरी जंगल ।
हो न जंगल तो क्या करे कोई
चाँद-सूरज की रोशनी जंगल ।
बस्तियों से निकल के देखो तो
ज़िन्दगी की है ताज़गी जंगल ।
फूल, खुशबू, नदी की, झरनों की
पर्वतों की है बाँसुरी जंगल ।
दिल से पूछो ज़रा परिंदों के
ख़ुद फ़रिश्ता है, ख़ुद परी जंगल ।
नाम ‘वर्षा’ बदल भी जाए तो
यूँ न बदलेगा ये कभी जंगल ।