भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

है सोच दरीदा तो दरीदा है रूह / रमेश तन्हा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
है सोच दरीदा तो दरीदा है रूह
इफ्लासे-खमीदा की खमीदा है रूह
कैफ़ीयते-दिल का है करिश्मा अहसास
खुशियां हैं जो दिल में तो दमीदा है रूह।