भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंधेरे से लड़ाई / प्रताप सहगल
Kavita Kosh से
लोहे को काटता है लुहार
बहुत आसान है
बढ़ई काटता है लकड़ी
बहुत आसान है
दरज़ी भी कपड़े काट लेता है
आसानी से
और काटना सड़क, खेत या पेड़
आसान है सब
मुश्किल है काटना
अगर काटना हो तो
मुश्किल है काटना
अंधेरे का सैलाब।