भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अंधेरे से लड़ाई / प्रताप सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लोहे को काटता है लुहार
बहुत आसान है
बढ़ई काटता है लकड़ी
बहुत आसान है
दरज़ी भी कपड़े काट लेता है
आसानी से
और काटना सड़क, खेत या पेड़
आसान है सब
मुश्किल है काटना
अगर काटना हो तो
मुश्किल है काटना
अंधेरे का सैलाब।