भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अजल भी नहीं आती है खौफे़ से याँ / प्रेमघन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अजल भी नहीं आती है खौफे़ से याँ,
जो वह दान उलफत लगाए हुए हैं।
जिगर पर है कारी ज़खम मुश्फिकें मन,
निगह तीर वह जो चढ़ाए हुए हैं।
धरे दामे गेसू में दाना ए तिल का,
बहुत तायरे दिल फँसाए हुए हैं।
सताओ भली तर्ह बदरीनारायन,
बहु तुम से आराम पाए हुए हैं॥4॥