भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अनन्त / मुकेश निर्विकार
Kavita Kosh से
ब्रह्माण्ड में, कहते हैं,
सब कुछ अनन्त है-
आकाश अनन्त है,
समय भी अनन्त है
दिशाएँ भी अनन्त हैं
और मनुष्य की बुद्धि की भी,
थाह नहीं पायी है किसी ने
लेकिन, जब इसी मानव-बुद्धि ने
अपने-अपने ईश्वर गढ़े
बनाई अपनी-अपनी आस्थाएँ
तो लगता है वह अनन्त नहीं
बित्ता भर का है
क्योंकि उसके यहाँ-
ईश्वर का मस्जिद में प्रवेश निषेध था,
तो अल्लाह का मंदिर में घुसना माना!