भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अनुभव / शलभ श्रीराम सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अनुभव की आँखें
सब कुछ देख लेती है
वह भी जो नहीं दिखाना चाहते है लोग।

अनुभव की उँगलियाँ
वह तक छू लेती हैं
जिसे सबसे ज़्यादा छुपाना चाहते हैं लोग

अनुभव की जीभ
जीभ के क्वाँरे स्वाद को पहचानती हैं।

अनुभव के अंग
जानते हैं अनुभवी अंगो की भाषा

अनुभव से
कुछ भी नहीं छिपाया जा सकता
छिपता नहीं है अनुभव से कुछ भी

नंगा है हर झूठ अनुभव के आगे
अनुभव के आगे नंगी है हर सच्चाई।


रचनाकाल : 1992 साबरमती एक्सप्रेस