भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अनैतिक कहा गया / शलभ श्रीराम सिंह
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
अनैतिक कहा गया मुझको
अनैतिकों के बीच,
सबसे ज़्यादह नैतिक रहा मैं ही
सबसे ज़्यादह ख़तरनाक मोर्चों पर
लड़ता हुआ उम्र भर
सबसे हिस्से की लड़ाई
अनैतिक कहा गया मुझे ही फिर भी ।
शब्दों में रहा ईमानदार
ईमानदार जीवन में
सपनों तक में ईमानदार रहा हूँ मैं
बर्दाश्त करता हुआ नींद में ख़लल
दख़लअन्दाज़ी ज़िन्दगी में
फिर भी कहा गया अनैतिक मुझे ही ।