भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब जो दिन आयेगा / जयप्रकाश मानस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(छत्तीसगढ़ राज्य गठन पर)


सिर्फ़ एक ही अर्थ होगा

धान की पकी बालियों के झूमने का

आँखों में जाग उठेगी

नदी की मिठास

पर्वतों की छातियों में

उजास और पूरी-पूरी साँस

आम्र-मंजरियों की हुमक से

जाग उठेंगी दिशाएँ

सबसे बड़ी बात होगी

अब जो दिन आएगा

नहीं डूबेगा किसी के इशारे पर

सबसे छोटी बात

रात आएगी सहमी-सी

और चुपके से खिसक जाएगी

आँख तरेरते ही