भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अर्द्ध सरकारी कलेण्डर–सा / रामकुमार कृषक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अर्द्ध सरकारी कलेण्डर–सा
आज का हर आदमी
वक़्त की
दीवार पर लटका हुआ !

कील में
गर्दन फँसाकर
झूलते रहना,

जो सहा जाए
बिना नकचक किए
सहना,

चौखटे पर साफ़ दिख जाता
माह का हर सिलसिला
टें हुई
कुछ भी अगर खटका हुआ !

27 जनवरी 1974