भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अश्लीलता / देवेन्द्र आर्य
Kavita Kosh से
फ़ोटो में होती
तो सारे कैमरे अश्लील होते
रेखाओं में होती
तो सारे चित्रकार अश्लील होते
शब्दों में होती तो सारी कविताएँ अश्लील
भाव में होती
तो प्रेम एक अश्लील शब्द होता
यौवन में होती
तो साल भर की बच्ची से बलात्कार न होता
देह में होती
तो जचगी सबसे अश्लील क्रिया होती
औरत में होती अश्लीलता
तो माँ का अस्तित्व ही न होता
समय में होती तो जो दिन में अश्लील लगता है
रात में श्लील न लगता
पाठ में जो अश्लील लगता है बिस्तर पर कत्तई नहीं
अश्लीलता अंग में होती है कि कपड़े में
कि रिश्ते में
अश्लीलता सम्बन्ध होने से पहले होती है
कि सन्तुष्टि के बाद ?
अश्लीलता होती तो है पर कहाँ होती है
अश्लील सबजेक्ट है कि आब्जेक्ट ?