भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आंधियां : दो / इंदुशेखर तत्पुरुष

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सतह के धूल-कण
ऊपर उछालती
चली आती हैं आंधियां
हवा में किरकिरी भरती
करती उजले शिखरों को पांसुल
दरख्तों की चमकदार
हरी पत्तियों को करती घूसर
मगर कब तक ?
ये, जो धुल जाएंगे
बारिश के
एक ही छपाके में।