भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आक्टोपस और पेड़ / प्रताप सहगल
Kavita Kosh से
समुद्र में फैला
आक्टोपस
निगल जाता है मासूम जानवर
या आदमी
जो भी उसकी गिरफ्त में आता है
आक्टोपस
पूरी बेरहमी से उसे निगल जाता है।
ज़मीन की गन्ध लेकर
अपनी जड़ें जब ज़मीन में गहरी जमाता है
आक्टोपस
तो वह
एक पेड़ में बदल जाता है।