Last modified on 30 जून 2013, at 16:33

आजकल माँ / विमलेश त्रिपाठी

आजकल माँ के
चेहरे से
एक सूखती हुई नदी की
भाप छुटती है
ताप बढ़ रहा है
धीरे-धीरे
बस
बर्फानी चोटियाँ
पिघलतीं नहीं