भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज आया चाँद घर पे चाँदनी के आंगने / मृदुला झा
Kavita Kosh से
तृषित मन यह चाहता है तृप्त मन हो सामने।
मिट गए अवसाद सारे हम प्रफुल्लित हो गए
मिल गया मांगे बिना सब जायें अब क्या मांगने।
ज़िन्दगी की शाम में जब आप से मिलना हुआ,
प्यार की दस्तक सुनी औ आ गए हैं थामने।
झील में है डोलती अब चाँद की परछाइयाँ,
खिल गया मन का कमल जब आप आये सामने।
आपकी बोझिल निगाहें कह रहीं कुछ और ही,
बात ऐसी क्या हुई जो आ गए हैं जानने।