भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज का दौर सच से आरी है / सिया सचदेव
Kavita Kosh से
आज का दौर सच से आरी है
हर तरफ इक फ़रेबकारी है
आप मेरा यक़ीन तो कीजे
ये ज़मीं चाँद से उतारी है
नन्हें हाथों में एक बच्चे के
काग़ज़ी नाव कितनी प्यारी है
काम आता है कौन मुश्किल में
सिर्फ मतलब की रिश्तेदारी है
मुझ में वो हौसला हैं जीने का
मौत हर बार मुझसे हारी है
सबको इक दिन शिकार होना है
वक़्त सबसे बड़ा शिकारी है
उससे मिलने के वास्ते ऐ सिया
ये तसव्वुर भी इक सवारी है