आपको खास जगह जाना है।
हमको चौराहे पर रह जाना है।
दिल जो महसूस करे है यारों,
बद वही महफिल में कह जाना है।
ऐसी दीवनगी पर नाज़ किया,
जिसने शिखरों को सतह माना है।
रात कैसे कटी परवानों की,
सबने यह राज़ खुद जाना है।
दर्द की मौज़ में तन्हा-तन्हा,
एक दिन प्यार को बह जाना है।