भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आप, हम, और कुछ भी नहीं! / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


आप, हम और कुछ भी नहीं!
सब वहम, और कुछ भी नहीं

खुलके बरसे तो काली घटा
आँखें नम, और कुछ भी नहीं!

मर भी जाएँ तो जाएँ कहाँ!
यह भरम, और कुछ भी. नहीं

दम न आशा कहीं तोड़ दे
दम ही दम और कुछ भी नहीं

लौ कहीं और भी कम न हो
और कम, और कुछ भी नहीं

आये, बैठे, उठे, चल दिए
बेरहम! और कुछ भी नहीं!

उनके अलबम में सूखे गुलाब
आज हम और कुछ भी नहीं